मुस्लिम युवकों ने ननकाना साहेब में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बोला हल्ला …….पाकिस्तान होश में आओ …..आतंकियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग …..आतंकी हमला कायराना …
पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहेब में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जहां पूरे विश्व मे पाकिस्तान की करतूत की निंदा हो रही है। इसी क्रम में रायगढ़ के चांदनी चौक में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा ननकाना साहेब में हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। और पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाते हुए हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हैं आपस मे भाई भाई के नारे बुलंद लिए और गंगा जमुना की तहजीब को तरजीह दिया। पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन कर ननकाना साहेब में हुए आतंकी हमले का पुरजोर तरीके से विरोध किया।
दरअसल ननकाना साहेब में हुए आतंकी हमले में बेकसूरों पर जुल्म को लेकर शहर के मुस्लिम समाज भी उद्वेलित है। पवित्र स्थल में इस तरह अतंकियों के हमले को मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा एक कायराना हमला बताया और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।ननकाना साहेब में हुए आतंकी हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और पाकिस्तान सरकार को होश में आने की नसीहत दी गई।
शाम करीब 5 बजे शहर के चंदनी चौक में मुस्लिम समाज के युवक और बुजुर्ग मौजूद रहे । पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन में स्थानीय चांदनी के लोगो ने भी शिरकत किया। पाकिस्तान के खिलाफ यहां हुए पुतला दहन में मुस्लिम समाज के साथ हिन्दू भाई भी मौजूद रहे। आपको बता दें चांदनी चौक आपसी भाइचारे को लेकर कई मिसाल पेश कर चुका है।