यूनियन बैंक में सिक्कों की चोरी

यूनियन बैंक में सिक्कों की चोरी

बैंक के रोशनदान की जाली उखाड़ कर घटना को दिया अंजाम

बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद

खरसिया। पोस्ट आफिस के पीछ़े स्थित यूनियन बैंक से चोरों ने एक बोरी सिक्के उड़ा लिए हैं। घटना रविवार की रात की है। चोर बैंक के रोशनदान की जाली उखाड़कर और फाल सीलिंग तोड़कर बैंक में घुसे थे और पेटी से सिक्के निकालकर बोरी में ले उड़े, पूरी घटना बैंक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बैंक अधिकारियों के अनुसार रकम लगभग पच्चीस हजार की बतायी जा रही है, मैनेजर की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन आचार संहिता के दौरान बैंक में चोरी की इस घटना ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिये है और खरसिया पुलिस चोरों की पतासाजी में जुट गयी है। इससे पूर्व भी रायगढ़ चौंक स्थित एक बैंक में चोरी का प्रयास किया गया था, वहीं रायगढ़ रोड़ स्थित अनिल गोयल के गोदाम में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार खरसिया चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट आफिस के पीछ़े यूनियन बैंक की शाखा है, बताया जा रहा है कि रविवार की रात 11ः30 से 1ः00 के बीच अज्ञात चोर ने बैंक के रोशनदान की जाली तोड़ी उसके बाद ब्रांच मैनेजर के कक्ष की फॉल सीलिंग तोड़ी और बैंक में घुसकर वहां रखें सिक्कों की पेटी में से एक बोरी में सिक्के लेकर उसी रोशनदान के रास्ते से भाग निकला। सोमवार की सुबह 10ः00 बजे जब बैंक के कर्मचारी रोजाना की तरह पहुंचे तो बैंक में प्रवेश करते ही उन्हें चोरों के अंदर आने का अंदेशा हुआ, बैंक के अधिकारियों को जब सिक्कों से भरी पेटी खुली मिली तब बैंक के डिप्टी मैनेजर ने पुलिस चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम ने स्टाफ के साथ बैंक पहुंचकर जांच की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब बैंक का सी सी टीव्ही फुटेज चेक किया तो एक चोर अपने चेहरे में नकाब पहनकर बैंक में घुसना पाया गया।

इधर पुलिस ने बैंक अधिकारियों से चोरी के सिक्के की राशि की जानकारी मांगी तो बैंक अधिकारी ने मिलान करके कल शाम को पुलिस को सूचना दी कि 10, 5, 1 के सिक्कों को चुराया गया है जिनकी कुल रकम लगभग पच्चीस हजार की है। बैक के मैनेजर रवि शंकर यादव की सूचना पर खरसिया पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्व भादवि की धारा 457, 280 के तहत अपराध पुजीबद्व कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।

डीजीपी ने बढ़ते अपराध पर जताई थी नाराजगी

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने कुछ दिन पहले ही राज्य में बढ़ते क्राइम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस पर लगाम लगाने का निर्देश दिया था। जिसमें उन्होंने मर्डर चोरी और मारपीट की घटना पर लगाम लगाने सभी पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली थी। डीजीपी ने निकाय चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान अपराध में बढ़ोतरी को लेकर अधिकारियों की खिंचाई भी की थी, लेकिन इसके बाद भी जिले में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पुलिस एक तरफ शान्ति व्यवस्था के लिए फ्लैग मार्च कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ खरसिया की यूनियन बैंक में चोरी की घटना घट गई।

वहीं इस मामले में खरसिया पुलिस चौंकी प्रभारी नंद किशोर गौतम का कहना है कि वारदात के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिये मुखबिरों का जाल बिछा दिया है। कुछ दिनों पूर्व ही बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हे सुरक्षा के संबंध में समझाईश दी गयी थी, जिस पर बैक के द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया, यहां तक की बैंक में कोई गार्ड तक नहीं था, जिसके कारण चोर ने चोरी की घटना को बेखौफ़ अंजाम दिया है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *