रायगढ़ डिग्री कालेज में बिना गर्लफ्रैंड के विद्यार्थीयो का प्रवेश वर्जित..? जो सिंगल है वो नही ले सकेगा कालेज में एंट्री..? व्हाट्सएप पर वायरल हुआ लेटरपैड.. जानिए क्या है सच्चाई..

रायगढ़। डिग्री कॉलेज में एक शरारती स्टूडेंट ने कॉलेज के लेटरपैड को एडिट करते हुए लिखा, कॉलेज में घुसना हो तो गर्लफ्रैंड होना जरूरी है। मैसेज वायरल होने के बाद प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की। कॉलेज परिसर में स्टूडेंट्स को समझाने पहुंची पुलिस ने शरारती युवक की तलाश शुरू की थी।
किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य कार्यालय से जारी होने वाले लेटरपैड से छेड़खानी कर पत्र तैयार किया गया। कॉलेज में परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट को आसानी से जानकारी मिल सके इसलिए कुछ ग्रुप बनाए गए थे। कॉलेज के ग्रुप में ही एक शरारती स्टूडेंट ने लेटरपैड के शब्दों को बदलकर बोगस पत्र तैयार किया। कॉलेज परिसर में बिना महिला मित्र के छात्र के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की बात का उल्लेख किया और ग्रुप में शेयर कर दिया।

इस सर्कुलर को देखते ही स्टूडेंट्स समझ गए कि किसी ने सर्कुलर से छेड़छाड़ कर इसे तैयार किया है। चक्रधर नगर पुलिस कॉलेज पहुंची और बच्चों को पत्र के फर्जी होने की जानकारी दी।
प्रबंधन नही चाहती कार्यवाही
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार उन्हें अभी तक शरारती स्टूडेंट के बारे में पता नहीं है। चक्रधर नगर पुलिस के अफसर कहते हैं कि कॉलेज फर्जी पत्र वायरल करने वाले शरारती छात्र पर कार्रवाई नहीं चाहता है। ऐसे में शरारती स्टूडेंट के बारे में पता नहीं चल पाएगा। ग्रुप में कॉलेज के स्टूडेंट और स्टाफ ही हैं। ऐसे में बोगस पत्र बनाकर वायरल करने वाले स्टूडेंट को आसानी से ढूंढ़ा जा सकता है।