WhatsApp Call में हुआ बड़ा बदलाव! जानें कैसे आपके लिए हो गया काम आसान

WhatsApp Call में हुआ बड़ा बदलाव! जानें कैसे आपके लिए हो गया काम आसान
वॉट्सऐप ने (WhatsApp) अपने यूज़र्स
ी एक बहुत परेशानी दूर कर दी है. वॉट्सऐप ने ऐप में करीब चार साल पहले वॉइस कॉलिंग फीचर पेश किया था, और अब कंपनी ने इसमें एक बड़ा बदलाव पेश किया है. दरअसल वॉट्लऐप ने कॉलिंग को लेकर ऐसा फीचर रोलआउट (whatsapp new feature rollout to android users) कर दिया है, जिससे यूज़र्स की एक बड़ी समस्या हल हो जाएगी. आइए जानते हैं कौन सा है नया फीचर…WhatsApp ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए नया फीचर कॉल वेटिंग (Call Waiting) पेश कर दिया गया है. वॉइस कॉलिंग के साथ पहले जो सबसे बड़ी दिक्कत थी, वह यह कि पहले जब यूज़र जब किसी कॉल पर होता था तो उसे किसी और की कॉल आती नहीं दिखाई देती थी. मगर अब कॉल वेटिंग आती दिखाई देगी.उदाहरण के तौर पर जब भी कोई यूज़र किसी वॉट्सऐप कॉल पर होगा और दूसरा उसे कॉल करने की कोशिश करता है. तो ऐसे में उसे कॉल वेटिंग आती दिखाई देगी. इसमें वह कॉल वेटिंग में आती हुई कॉल को काट भी सकता है, या फिर चल रही कॉल को काट कर दूसरी कॉल को उठा भी सकता है.ध्यान रहे कि बाकी करियर कॉल की तरह फिलहाल इसमें कॉल को होल्ड पर डालने का या फिर मर्च करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है.

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *