पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी: सिपाही से लेकर डीएसपी तक जल्द होंगे प्रमोट, DGP अवस्थी बोले, वक्त पर मिलना चाहिए प्रमोशन

पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी: सिपाही से लेकर डीएसपी तक जल्द होंगे प्रमोट, DGP अवस्थी बोले, वक्त पर मिलना चाहिए प्रमोशन

रायपुर। राज्य के पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अरसे से प्रमोशन की बांट जोह रहे पुलिस कर्मियों को अब जल्द प्रमोशन मिलेगा. पुलिस मुख्यालय में प्रमोशन की फाइलें तेजी से चल रही है. सिपाही से लेकर डीएसपी स्तर तक के प्रमोशन बड़े पैमाने पर किए जाएंगे. डीजीपी डी एम अवस्थी ने कहा है कि जनवरी तक प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.बता दें कि बीते कई सालों से पुलिस महकमे में प्रमोशन लंबित है, खासतौर पर निचले स्तर पर प्रमोशन पर पिछले कई सालों में प्रयास भी नहीं किए गए. डीजीपी डी एम अवस्थी ने प्रमोशन के लंबित मामलों पर रूचि दिखाई है. अवस्थी ने बताया है कि पुलिस महकमे में हर स्तर पर प्रमोशन दिए जाने का काम मिशन मोड पर चल रहा है. वैकेंसी डिटरमिनेशन का काम पूरा हो चुका है. इसे मैंने व्यक्तिगत तौर पर देखा है. जल्द ही प्रमोशन की सूची जारी करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएंगे।

डीजीपी ने कहा कि डीएसपी के करीब 70 पद आईडेंटिफाई किए गए हैं. इंस्पेक्टर से डीएसपी के इन पदों को प्रमोट करने के लिए पीएससी और गृह विभाग से अनुमति लेकर जल्द डीपीसी की जाएगी. डीएसपी से एडिशनल एसपी के प्रमोशन के लिए भी डीपीसी की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी शुक्रवार को डीपीसी की बैठक प्रस्तावित है. इसके बाद शासन स्तर पर आदेश जारी किए जाएंगे।

डी एम अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में सारे प्रमोशन हो गए हैं, सिपाही से हवलदार के साढ़े चार सौ लोगों की लिस्ट तैयार है. हमने निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है. यदि आचार संहिता के दौरान अनुमति मिल जाएगी, तो हम प्रमोशन लिस्ट जारी कर देंगे. अवस्थी ने कहा कि प्रमोशन सबको वक्त पर मिलना चाहिए. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *