चोर को पीटने पर इतने लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ आपराधिक मामला,

जशपुर। बड़ी खबर जशपुर के बगीचा से आ रही है, बगीचा पूलिस ने कथित चोरों की बेरहमी से पिटाई करने वाले 3 ग्रामीणों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और पूलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के मार के चलते मामले के प्रार्थी की हालत गम्भीर है ।बगीचा के सरकारी अस्पताल में अभी भी उसका ईलाज चल रहा है ।उसकी स्थिति ठीक होने के बाद पूलिस पूछ ताछ में और भी आरोपियों के शामिल होने के खुलाशे हो सकते हैं।फिलहाल 3 ग्रामीणों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। बगीचा थाना प्रभारी विकास शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी 3 में से एक को पहचानता है जबकि दो का नाम नही बता पा रहा है ।
यह था पूरा मामला
आपको बता दें कि 2 दिन पहले कथित रूप से चोरी करके भाग रहे 2 चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ाकर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की थी और अधमरा करके खेत मे फेंक दिया था ।ये वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पूलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।