बिग बॉस – इस एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में कहा – ” वह बार बार मेरे घर पर आकर बैठ जाती है”

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के पारस छाबड़ा की ‘स्पिलिस्टविला’ जीतने के बाद से ही लड़कियों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई थी. वही इस शो में भी देखने के मिल रहा है. पारस की माहिरा और शहनाज दोनों के साथ ही काफी अच्छी बॉन्डिंग है. हालांकि जहां माहिरा के साथ नजदीकियों का ये मामला दोस्ती तक की सीमित है वहीं शहनाज गिल के साथ पारस रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे चुके हैं. दोनों ही साफ कर चुके हैं वो एक दूसरे को काफी पसंद कर चुके हैं. इतना ही नहीं पारस ने तो घर के अंदर यह तक कह दिया कि उनकी गर्लफ्रेंड के साथ उनका रिलेशन अच्छा नहीं चल रहा है.
पारस ने कहा कि उनके और आकांक्षा के बीच प्यार है लेकिन ये रिश्ता नहीं चल सकता क्योंकि वो दोनों एक दूसरे से बिलकुल अपोजिट हैं. जब वो आकांक्षा से ये कहते हैं कि हम दोनों साथ नहीं रह सकते तो वो रोने लगती हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो उसे हर्ट नहीं करना चाहते हैं. पारस ने कहा कि वो बार-बार मेरे घर में आकर बैठ जाती है

जहां पारस के अनुसार रिलेशन ठीक नहीं है तो वहीं आकांक्षा ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कहा है कि उनका और पारस का रिश्ता काफी खूबसूरत है. बीते दिनों पारस की रियल गर्लफ्रेंड ने आकांक्षा पुरी ने कहा था कि उन्हें पारस की संस्कारी प्लेबॉय छवि बहुत पसंद है. आकांक्षा के मुताबिक दोनों का रिलेशनशिप अच्छा है. लेकिन सोमवार को टेलीकास्ट हुए ऐपिसोड में पारस ने कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने की कई बार कोशिश कर चुके हैं.
आकांक्षा ने आगे कहा था, “अगर वह दो लोगों का शो से ध्यान हटा सकता है और लड़ाई करवा सकता है, तो मैं यह कह सकती हूं वह इस शो का असली विजेता है. मैं पारस को शो में देखकर बहुत खुश हूं.”