एक दिवसीय प्रवास पर अंकुश तिवारी पहुंचे खरसिया

स्वीकारा गर्ग परिवार का आतिथ्य…
खरसिया। औरैया के प्रसिद्ध भागवत वक्ता श्री अंकुश तिवारी जी महाराज एक दिवसीय प्रवास पर खरसिया पहुंचे तथा गर्ग परिवार का आतिथ्य स्वीकार किया।

विदित हो कि 2 वर्ष पूर्व गर्ग परिवार खरसिया के द्वारा स्थानीय कन्या भवन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसमे औरैया उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध भागवत वक्त अंकुश तिवारी जी के द्वारा गया भागवत कथा का वाचन किया गया था। इस वर्ष भी पत्थलगांव में श्री अंकुश तिवारी के द्वारा एक सप्ताह तक गया भागवत का पाठ किया गया तथा कथा समापन के पश्चात अपने एक दिवसीय प्रवास पर खरसिया के गर्ग परिवार के रामचरण अग्रवाल तथा श्याम सुंदर अग्रवाल के निवास पहुंचकर संकीर्तन किया गया तथा समस्त गर्ग परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया।
