कोरबा: सिग्नल देने में गड़बड़ी, मेमू गाड़ी कोल साइडिंग में घुस गई…

कोरबा। शनिवार को रेलवे की एक बड़ी प्रतिस्पर्धा सामने आई। सिग्नल देने में गड़बड़ी के कारण मेमू सवारी गाड़ी (मेमू पैसेंजर ट्रेन) रेलवे स्टेशन के सामान्य कोल साइडिंग क्षेत्र में चोरी हो गई।
मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है। शनिवार को मेमू सवारी गाड़ी बिलासपुर से प्रस्थान रात्रि 11 बजे कोरबा प्रस्थान। यहां से ट्रेन गेवरा रेलवे स्टेशन के बारे में जानें। ट्रेन गेवरा स्टेशन (गेवरा रेलवे स्टेशन) के प्रारंभ में कुसमुंडा कोल साइडिंग क्षेत्र में प्रवेश किया गया। कोल साइडिंग क्षेत्र में 11 रेलवे लाइन है। यहां से मालगाडियों में कोयला चलाया जाता है। गलत ट्रैक पर गाड़ी के पहुंचने से यात्रियों में सामान चढ़ गया।
बताया गया है कि संकेतों में गड़बड़ी का कारण यह स्थिति बनी है। शुक्र था कि कोल साइडिंग क्षेत्र के जिस ट्रैक पर यात्री गाड़ी के पास कोई मालागाड़ी खड़ी नहीं थी। अन्यथा दुर्घटना हो सकती थी। बताया जा रहा है कि रेल प्रबंधन ने मामले में कार्रवाई की है।