दसवीं बोर्ड में फर्जीवाड़ा: जीजा की जगह साला देता पकड़ा गया परीक्षा, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

दसवीं बोर्ड में फर्जीवाड़ा: जीजा की जगह साला देता पकड़ा गया परीक्षा, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायगढ़। जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पुसौर ब्लॉक के झलमला गांव में एक जीजा ने अपने साले की मदद के लिए ऐसा कारनामा कर डाला कि दोनों अब सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। 

दरअसल, दसवीं बोर्ड की विज्ञान परीक्षा में यादराम सारथी नाम के शख्स ने अपने साले अमन सारथी को खुद के बदले परीक्षा देने के लिए भेजा था। परीक्षा केंद्र में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन प्रभारी की नजरें तेज निकलीं। फोटो मिलान के दौरान अमन पकड़ा गया, और सारा खेल खुल गया। जैसे ही यह बात सामने आई, हड़कंप मच गया। शिकायत मिलते ही पुसौर पुलिस हरकत में आई और जीजा-साले की जोड़ी को धर दबोचा।
गांव में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है और लोग हैरान हैं कि कोई ऐसा जोखिम कैसे ले सकता है! बोर्ड परीक्षा में नकल का यह अनोखा तरीका अब सबके लिए सबक बन गया है। फिलहाल आरोपी जीजा और साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *