RBI ने सिबिल स्कोर को लेकर बनाये 5 नये नियम 26 तारीक से होंगे लागू जानिए नियम…

RBI ने सिबिल स्कोर को लेकर बनाये 5 नये नियम 26 तारीक से होंगे लागू जानिए नियम…

RBI ने सिबिल स्कोर को लेकर बनाये 5 नये नियम 26 तारीक से होंगे लागू जानिए नियम सिबिल स्कोर बिगड़ जाता है तो ग्राहक को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आजकल तो बैंक में जॉब के लिए भी इसे तवज्जो दी जाने लगी है, लोन के लिए तो पहले से ही इसका महत्व रहा है।

RBI लोन नियम


RBI लोन उपलब्ध कराने वाले बैंक, NBFC या वित्तीय संस्था को 21 दिन का समय दिया गया है। शिकायत मिलने के बाद  क्रेडिट ब्यूरो के पास 9 दिन का समय रहेगा। अगर 21 दिन में लोन देने वाली संस्था शिकायत का निपटारा नहीं करती है तो जुर्माना लोन देने वाली संस्था पर लगेगा।

RBI के नियम
RBI ने सिबिल स्कोर सभी का रिकॉर्ड रखना होगा और आरबीआई reserve Bank of India के नए नियमों के अनुसार क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट पर इन शिकायतों की संख्या दर्शानी होगी। इस नियम का पालन सख्ती से करने के लिए कहा गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ नियम और भी बनाए हैं जो 26 तारीख से लागू हो चुके हैं।

RBI फुल क्रेडिट रिपोर्ट
RBI क्रेडिट संस्थानों को ग्राहकों की सुविधा के लिए साल में एक बार फ्री फुल क्रेडिट रिपोर्ट दर्शाने की सुविधा देनी होगी। क्रेडिट कंपनी अपनी वेबसाइट पर इस सुविधा के लिए लिंक दे सकती है। इस लिंक के जरिये किसी भी ग्राहक को अपनी फुल क्रेडिट रिपोर्ट को जांचने में पूरी मदद मिलेगी।

RBI लोन डिफॉल्ट घोषित
RBI इसके लिए लोन डिफॉल्ट घोषित करने से पहले ग्राहक को इसकी जानकारी देनी होगी। आरबीआईके नए नियमों के अनुसा र बैंक किसी उपभोक्ता को डिफॉल्ट रिपोर्ट करना चाहत है तो उपभोक्ता को पहले ही मेल या फोन आदि से जानकारी देगा।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *