कोयला परिवहन से फैल रहे प्रदूषण के विरोध में होगा जन आंदोलन

खरसिया।
उन्होंने कहा है कि आम लोगों के जनजीवन को खतरे में डालकर रेल्वे सिर्फ अपनी कमाई करने में लगा है। जनहित से रेल्वे को कोई सरोकार नहीं है।
रेल्वे के उच्च अधिकारियों की मिली भगत से अडाणी के ट्रांसपोर्टर द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से खिलावाड़ किया जा रहा है। प्रदूषण की मार झेल रहे नेखरसिया के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हजारों लोगों के घरों के साथ मंदिर, गुरुद्वारा, गौशाला, बस स्टेशन, निस्तारी तालाब, खेती भूमि, स्कूल में तेजी से प्रदूषण फैल रहा है। लोग कोयले के इस धीमे जहरके कारण बीमारी के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा है कि शासन-प्रशासन द्वारा इसे जनहित में बंद नहीं किया जाता है तो खरसिया की जनता सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करेगी।