चेंबर चुनाव को टालने की कोशिश न करें सुंदरानी स्वयं चुनाव लड़कर अपनी लोकप्रियता माप लेवें : अशोक अग्रवाल

खरसिया।
उपरोक्त आरोप खरसिया से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल (पत्रकार) ने लगाते हुए बताया की अमर पारवानी एवं उनकी टीम के शानदार कार्यकाल से प्रदेश भर के व्यापारी प्रसन्न है तथा उपरोक्त चुनाव में भारी बहुमत से जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने मतदान तिथि का इंतजार कर रहे है।
चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने यह भी कहा की जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी की लोकप्रियता प्रदेश के व्यापारीयो में सर-चढ़ कर बोल रही है। वही उनके सामने व्यापारी एकता पैनल को खड़े करने लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे है। इसलिए इनकी नीति किसी भी तरह से चुनाव टालने की है। अग्रवाल ने श्रीचंद सुंदरानी से आग्रह किया है की आप स्वयं प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़कर अपनी लोकप्रियता माप लेवें।
अशोक अग्रवाल ने बताया बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा की आंधी चल रही है। जिसके कारण व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों की हार निश्चित है। इसलिए इस पैनल से कोई प्रत्याशी बनने को तैयार नहीं हो रहा है। देखना है व्यापारी एकता पैनल के श्रीचंद सुंदरानी अपने आप को बचाते हुए किसे प्रत्याशी बनाकर बली का बकरा बनाएंगे।