कोका कोला की कई ड्रिंक्स में जरूरत से ज्यादा केमिकल ! इन देशों में वापस मंगाए प्रोडक्ट, एक्सपर्ट बोले- यह खतरनाक…

कोका कोला की कई ड्रिंक्स में जरूरत से ज्यादा केमिकल ! इन देशों में वापस मंगाए प्रोडक्ट, एक्सपर्ट बोले- यह खतरनाक…

दुनियाभर में कोल्ड ड्रिंक्स के लिए मशहूर कंपनी कोका-कोला ने यूरोप के कई देशों में अपनी ड्रिंक्स को वापस मंगाने का फैसला किया है. कंपनी की मानें तो इन ड्रिंक्स में “क्लोरेट” नामक केमिकल की मात्रा ज्यादा होने के कारण ऐसा किया गया है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह रिकॉल बेल्जियम, लक्जमबर्ग और नीदरलैंड्स में किया गया है. ब्रिटेन में केवल 5 प्रोडक्ट लाइनों को भेजा गया था और ये पहले ही बिक चुके हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो कोका कोला ने जिन ड्रिंक्स को वापस मंगवाया है, उनमें कोक, फैंटा, स्प्राइट, ट्रोपिको और मिनट मेड ब्रांड शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक जब क्लोरीन बेस्ड डिसइंफेक्टेंट्स को वॉटर ट्रीटमेंट और फूड प्रोसेसिंग में इस्तेमाल किया जाता है, तब क्लोरेट (Chlorate) केमिकल बनता है. क्लोरेट केमिकल के ज्यादा संपर्क में आने पर कई हेल्थ प्रॉब्लम्स पैदा हो सकती हैं. खासतौर से छोटे बच्चों में इससे थायरॉयड की बीमारी हो सकती है, क्योंकि यह शरीर के हॉर्मोनल बैलेंस को प्रभावित करता है. अगर कोल्ड ड्रिंक्स में क्लोरेट की मात्रा ज्यादा हो, तो इससे मतली, उल्टी, दस्त और खून की ऑक्सीजन अब्जॉर्ब करने की क्षमता कम हो सकती है. इसका ज्यादा सेवन गंभीर खतरे पैदा कर सकता है.

ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस की न्यूट्रिशनिस्ट कैरन ग्रेझेट का कहना है कि हमें यह सवाल करना चाहिए कि क्या हम उस केमिकल को सॉफ्ट ड्रिंक के जरिए पचाना चाहते हैं, जो पटाखे और कीटाणुनाशक जैसी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. कोल्ड ड्रिंक्स में भले ही इसकी मात्रा कम होती हो, लेकिन इससे नुकसान हो सकता है. इधर कोका कोला कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उसे ब्रिटेन में किसी भी कंज्यूमर से तबीयत बिगड़ने जैसी शिकायत नहीं मिली है और उसने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है और उनके साथ सहयोग जारी रखेगा. इस मामले की जांच भी की जा रही है.यूके की फूड स्टैंडर्ड्स एजेंसी की ऐनी ग्रेवेट ने कहा कि एजेंसी कोका कोला के इस मामले की जांच कर रही है और अगर इसमें कोई अनसेफ खाद्य पदार्थ मिलेगा, तो जरूरी कदम उठा जाएंगे, ताकि इसे कोल्ड ड्रिंक्स से हटा लिया जाए. साथ ही इस बारे में कंज्यूमर्स को भी सूचना देंगे.

फिलहाल कोका कोला कंपनी उन ड्रिंक्स को बाजार से वापस मंगवाने के लिए कदम उठा रहे हैं, जो बेची नहीं गई हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स सभी कोल्ड ड्रिंक्स को सेहत के लिए सही नहीं मानते हैं, क्योंकि इनका ज्यादा सेवन करने के कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं.

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *