नगर पालिका परिषद चुनाव में खरसिया में कांग्रेस का सुपड़ा साफ, नगरवासियों ने भाजपा पे दिखाया भरोसा…

नगर पालिका परिषद चुनाव में खरसिया में कांग्रेस का सुपड़ा साफ, नगरवासियों ने भाजपा पे दिखाया भरोसा…

18 वार्डों में से 15 में खिला कमल

भाजपा के कमल गर्ग अध्यक्ष


खरसिया। नगर पालिका परिषद चुनाव में खरसिया में खिला कमल छत्तीसगढ़ प्रदेश के खरसिया नगर पालिका परिषद 2025 का चुनाव परिणाम घोषित हो गया है। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री कमल गर्ग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी श्री रमेश अग्रवाल को 2822 वोट से हराकर दूसरी बार नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में जीत दर्ज की है।

कमल गर्ग को कुल 7698 मत प्राप्त हुए, जबकि रमेश अग्रवाल को 4876 मत मिले। इसके अलावा, अन्य प्रत्याशियों को 371 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 01 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निर्मला देवी शर्मा ने कांग्रेस की गुरुबारी बाई यादव को 30 वोट से हराया। निर्मला देवी शर्मा को 318 मत मिले, जबकि गुरुबारी बाई यादव को 288 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 02 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुनील विश्वकर्मा ने भाजपा की श्रीमती ललिता अग्रवाल को 37 वोट से हराया। सुनील विश्वकर्मा को 225 मत मिले, जबकि ललिता अग्रवाल को 188 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 03 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कुमारी महंत ने कांग्रेस की श्रीमती प्रभावती राधेलाल वर्मा को 191 वोट से हराया। कुमारी महंत को 348 मत मिले, जबकि प्रभावती राधेलाल वर्मा को 157 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 04 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा सहिस ने कांग्रेस की रितिका श्याम सारथी को 134 वोट से हराया। पूर्णिमा सहिस को 487 मत मिले, जबकि रितिका श्याम सारथी को 353 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 05 से भाजपा प्रत्याशी श्री दीपक अग्रवाल ने कांग्रेस की मंजू लोकेश शर्मा को 211 वोट से हराया। दीपक अग्रवाल को 318 मत मिले, जबकि मंजू लोकेश शर्मा को 107 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 06 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री विनोद लाला राठौर ने भाजपा प्रत्याशी श्री कैलाश जयसवाल को 32 वोट से हराया। विनोद लाला राठौर को 469 मत मिले, जबकि कैलाश जयसवाल को 437 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 07 से भाजपा प्रत्याशी श्री ललित राठौर ने कांग्रेस की श्रीमती शकुंतला प्रशिक्षित राठौर को 289 वोट से हराया। ललित राठौर को 473 मत मिले, जबकि शकुंतला प्रशिक्षित राठौर को 184 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 08 से भाजपा प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठौर ने कांग्रेस के राजेश्वर राठौर को 317 वोट से हराया। राधेश्याम राठौर को 623 मत मिले, जबकि राजेश्वर राठौर को 306 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 09 से भाजपा प्रत्याशी श्री विनोद सिदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बजरंग सिदार को 191 वोट से हराकर जीत दर्ज की। विनोद सिदार को 315 मत मिले, जबकि बजरंग सिदार को 124 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 10 से भाजपा प्रत्याशी श्री देवप्रसाद चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गोपाल सन्यासी मेहर को 33 वोट से हराकर जीत दर्ज की। देवप्रसाद चौहान को 366 मत मिले जबकि गोपाल सन्यासी मेहर को 333 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विनय पंडा को 285 वोट से हराकर जीत दर्ज की। अरुण अग्रवाल को 601 मत मिले, जबकि विनय पंडा को 316 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 12 से भाजपा प्रत्याशी श्री दीपक अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नटवर कालु को 162 वोट से हराकर जीत दर्ज की। दीपक अग्रवाल को 301 मत मिले, जबकि नटवर कालु को 139 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 13 से भाजपा प्रत्याशी श्री शिव कुमार अग्रवाल और कांग्रेस के श्री राम शर्मा के बीच टक्कर बराबरी का रहा। श्री शिव अग्रवाल को 278 मत मिले, जबकि श्री राम शर्मा को भी 278 मत ही प्राप्त हुए। हार जीत का फैसला टॉस से हुआ और श्री राम शर्मा विजय हुए।

वार्ड नंबर 14 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा कैथरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की जया दीपक महंत को 107 वोट से हराकर जीत दर्ज की। रेखा कैथरिया को 496 मत मिले, जबकि जया महंत को 389 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 15 से भाजपा प्रत्याशी साहिल शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के संजय अग्रवाल को 18 वोट से हराकर जीत दर्ज की। साहिल शर्मा को 360 मत मिले, जबकि संजय अग्रवाल को 342 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी श्री अवधनारायण सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ऋषि यादव को 130 वोट से हराकर जीत दर्ज की। अवधनारायण सोनी को 589 मत मिले, जबकि ऋषि यादव को 459 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 17 से भाजपा प्रत्याशी मुरली राठौर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राजु सारथी को 25 वोट से हराकर जीत दर्ज की। मुरली राठौर को 375 मत मिले, जबकि राजु सारथी को 350 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती जुगेश्वरी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बसंती आकाश पटेल को 4 वोट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। जुगेश्वरी देवी को 425 मत मिले, जबकि बसंती पटेल को 421 मत प्राप्त हुए।

खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष और सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं! आपकी जीत खरसिया के विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *