महाकुंभ के दौरान बड़ा हादसा, प्रयागराज में श्रद्धालुओं में भगदड़ मची, सत्रह की मौत की खबरें, अखाड़ा परिषद ने आज का अमृत स्नान रद्द किया…

महाकुंभ के दौरान पवित्र माने जाने वाले मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान करने को लेकर मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबरें हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में सत्रह के भगदड़ की वजह से मारे जाने की खबरें हैं। लेकिन आशंका है कि, यह संख्या बढ़ सकती है। इधर अखाड़ा परिषद ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया है।
कैसे हुई है घटना
मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं में संगम स्नान की होड़ है। इस होड़ में शामिल होने श्रद्धालुओं की संख्या कुंभ स्थल पर करोड़ों में तब्दील हो गई। भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए और ठीक संगम स्थल के पास जमा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मची और भयावह हादसा हो गया। जो खबरें आ रहीं हैं उसके अनुसार यह घटनाक्रम करीब दो बजे हुआ है।
बड़ी संख्या में घायलों को अस्पताल लाया गया
भगदड़ और मौत की खबरें आने के बाद मौके पर पैरामिलेट्री फोर्स समेत सुरक्षा बलों ने हालात सम्हालने की कोशिश की है। जागरण और अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद पचास से अधिक एंबुलेंस पहुँचीं और बड़ी संख्या में शव वाहन भी पहुंचे हैं।