छत्तीसगढ़ : स्मेल्टिंग प्लांट का साइलो गिरा, कई मजदूर दबे, एक की मौत!

छत्तीसगढ़ : स्मेल्टिंग प्लांट का साइलो गिरा, कई मजदूर दबे, एक की मौत!

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुंगेली (Mungeli) जिले में कुसुम स्मेल्टिंग प्लांट (Kusum Smelting Plant) में बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स प्लांट में सइलो टैंक ढह जाने से कई मजदूर चपेट में आ गए। सामाचार लिखे जाने तक एक मजदूर की मौत चुकी है। बताया गया है कि अभी 4 मजदूर नीचे दबे हुए हैं। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

बिलासपुर- रायपुर हाईवे से लगे रामबोर्ड गांव के पास कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड का प्लांट है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्लांट में रखे भारी साइलो टेंक अचानक ढह गया, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।

प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि हादसा प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। अंदर की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। प्लांट विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कहा, “बचाव अभियान जोरों पर चल रहा है। एसडीआरएफ की टीम भी यहां पहुंच गई है। हमारे पास पर्याप्त जनशक्ति के साथ-साथ आवश्यक मशीनरी भी है…कुछ मजदूर लापता हैं, उनके लिए बचाव अभियान चल रहा है। हम प्लांट के मैनेजर से जानकारी ले रहे हैं। हमें जल्द ही विस्तृत जानकारी मिल जाएगी…”

मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया, “…हमें सूचना मिली थी कि स्मेल्टिंग प्लांट में चिमनी, साइलो का हिस्सा ढह गया है और कुछ मजदूर उसके नीचे फंस गए हैं। लगभग सभी विभागों के कर्मचारी यहां हैं…संभवतः यहां 3-4 लोग फंसे हो सकते हैं। सामान हटाने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। दो घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है…बचाव और राहत कार्य जारी है…“

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा, “…हमारे पास अभी पूरा डेटा नहीं है, लेकिन हमें रिपोर्ट मिली है कि 5-6 मजदूर फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन की टीम, पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है। निश्चित रूप से, जो भी कमियां पाई जाएंगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…“

4 महीने पहले सरगुजा में भी ऐसा हादसा

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एलुमिना प्लांट में हॉपर गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई थी। मां कुदरगढ़ी प्लांट में कोयले से लोड हॉपर और करीब 150 फीट बेल्ट गिरने से यह हादसा हुआ। हॉपर गिरने से 7 मजदूर दब गए थे।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *