दिल्ली में आर एस एस का आधुनिक भवन तैयार….

देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नया आधुनिक कार्यालय तकरीबन बन कर निर्मित हो गया है। दिल्ली में संघ के पूराने कार्यालय झंडेवालान को गिराकर 2.5 एकड़ भूमि पर बनायेंगे संघ के कैशवकुंज में बहुमंजिला तीन टावर ओर आने-जाने के लिए 12-13- लिफ्ट है। टावर के प्रवेश द्वार पर एक एक्सरे मशीन,स्वागत कक्ष बनाया गया है। अति आधुनिक ओर नागापुर मुख्यालय से काफी बड़े तीन टावर वाले दिल्ली संघ कार्यालय केशव कुंज में,संघ के अनुषांगिक संगठनों के कार्यालय,स्वागत कक्ष के पास हनुमान मंदिर,संघ गणवेश सामग्री वितरण के लिए भंडार केन्द्र,20 बैंड का अस्पताल,सभी सामान्य बीमारियों की जांचो के लिए आधुनिक मंशीनो वाली पैथोलॉजी लेब,अतिथि आवास बनाया गया है। समाचार पत्र ऑर्गनाइजर,पांचजन्य के आफिस सहित प्रकाशन विभाग,एक विश्व संवाद विभाग है। केशव कुंज प्रांगण में एक साथ तकरीबन 200 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दिल्ली संघ कार्यालय केशव कुंज की सूरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के जिम्मे सौंपने के संकेत मिले है।
दिल्ली में संघ के केशव कुंज में 12 मंजिला पहली टावर में 80-90 कमरे,12फ्लोर,प्रत्येक फ्लोर 7-8 कमरों का निर्माण किया गया है। राजस्थानी शैली में निर्मित किए दूसरा टावर 4 मंजिला है। दूसरे टावर के एक फ्लोर में संघ सरसंघचालक मोहन भागवत का आवास,अन्य फ्लोर में संघ के बड़े राष्ट्रीय पदाधिकारियों के। संघ केशव कुंज के दूसरे से तीसरे टावर के बीच एक बड़ा मैदान,उसमें संघ स्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की मूर्ति स्थापित की गई है। जिसे संघ स्थान का नामकरण किया गया है।