छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन पर नहीं है रोक – शिव परिवार

खरसिया। शिव परिवार के द्वारा तालाब में मूर्ति विसर्जन के संबंध में खरसिया नगर के जन मानस के बीच चल रही चर्चाओं के बीच स्पष्ट किया गया है कि घर मे विराजित छोटी गणपति की प्रतिमाओं के विसर्जन पर कोई रोक शिव परिवार के द्वारा नहीं लगाई गई है बल्कि बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन तथा कचरा भगत तालाब में ना फेंकने का निवेदन नगर वासियों से किया है।
विदित हो कि कुछ दिनों से नगर के विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुपों में शिव मंदिर समिति के सदस्यों के नाम पर भ्रामक अपील की जा रही है जिसके सम्बन्ध में आज शिव परिवार की बैठक हुई जिसमें नगर वासियों से अपील की गई है कि शिव परिवार सभी नगरवासियों के भावनाओं का सम्मान करता है, भगत तालाब जो कि मछली तालाब के नाम से अंचल में प्रसिद्ध हैं और नगर का गौरव है, इसका संरक्षण करना शिव परिवार की ही नहीं वरन सम्पूर्ण खरसिया नगर की जिम्मेदारी है, चूंकि पुरातन समय से आसपास के मोहल्ले के लोग और अन्य नगरवासी अपने घरों में विराजित भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन भगत तालाब में करते आ रहे हैं इसलिए छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए किसी प्रकार की मनाही नहीं कि गयी है, इतना अवश्य है कि तालाब में गंदगी होने से मछलियां मरती है जिसके लिए नगरवासियों से अपील है कि बड़ी मूर्तियां तथा फूल पत्ते अथवा अन्य गंदगी तालाब में ना डालें जिससे तालाब का पानी स्वच्छ रहे और रंगीन मछलियों के लिए अंचल में प्रसिद्ध खरसिया का गौरव शिव मंदिर मछली तालाब की स्वच्छता बनी रहे।