छाल खदान से कोयला परिवहन में लगे वाहनों के थमे पहिए….

खरसिया।
जारी विज्ञप्ति में कहां गया है कि जब तक रोड रास्ते नहीं बनेंगे तब तक गाड़ियों का संचालन नहीं किया जाएगा। मौक़े पर एस ई सी एल के डिटी एस ई सी एल के जी एम रायगढ़ क्षेत्र एस ई सी एल के छाल उपक्षेत्रीय प्रबंधक एस ई सी एल के एरिया सेल्स ऑफिसर रायगढ़ एरिया एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रक यूनियन के साथ चर्चा हुई जिसमें यूनियन द्वारा एक ही शब्द का प्रयोग किया गया जिसमें की रोड बनाओ हम गाड़ियों का संचालन करेंगे।
जबतक रोड रास्ते नहीं बनाया जाएगा तब तक हम अपनी गाड़ियों का संचालन नहीं करेंगे एवं ना किसी की भी गाड़ियों का संचालन नहीं करने देंगे
डोलनारायण पटेल
अध्यक्ष छाल इकाई RJTMKS
रोड रास्ते ख़राब होने की वजह से हमारी गाड़ियों में अत्यंत छति हो रही है एवं खदान के रोड रास्ते सही नहीं होने की वजह से स्टेट हाइवे में जाम लग रही है जिससे आम राहगीरों एवं एम्बुलेंस में आने जाने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
आकाश अग्रवाल
मिडिया प्रभारी
