छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में CBI ने टामन सिंह सोनवानी के घर समेत कई जगहों पर दबिश दी, कार्यवाही जारी…

छत्तीसगढ़ के कथित पीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी समेत कई जगहों पर दबिश दी है। अपुष्ट खबरें हैं कि सरबदा से सीबीआई की टीम किसी को अपने साथ ले गई है।
छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में सीबीआई की टीम ने धमतरी के सरबदा गाँव में छापा मारा है। सीबीआई सरबदा में पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के घर पर सर्च कार्यवाही कर रही है। सीबीआई के द्वारा पीएससी मामले में ही राज्य के अन्य ईलाकों में भी छापे मारे गए हैं। सीबीआई की टीम बिलासपुर के यदुनंदन नगर भी पहुँची है जहां कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के यहाँ सर्च कार्यवाही जारी है। सीबीआई की टीम पूर्व आईएएस अमृत खलखो के यहाँ भी सर्च कार्यवाही कर रही है। अपुष्ट खबरें हैं कि सरबदा गाँव याने जामन सिंह सोनवानी के गाँव से सीबीआई टीम किसी व्यक्ति को अपने साथ ले गई है, पर वह व्यक्ति कौन है उसकी पहचान नहीं है।
क्या है पीएससी घोटाला
2021 में छत्तीसगढ़ पीएससी ने परीक्षाएँ ली थीं। इस भर्ती में कथित रुप से व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप बीजेपी ने लगाए थे। बीजेपी ने आरोप लगाए कि, पीएससी की इस भर्ती में कांग्रेस से जुड़े लोगों, आईएएस आईपीएस के बच्चों और पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के बेहद नज़दीकी रिश्तेदारों का चयन ग़लत तरीक़े से हुआ। इस आरोप को बीजेपी ने युवाओं के साथ छल के रुप में आंदोलन में बदल दिया। यह मामला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रमुख मुद्दों में शामिल था। चुनावी रैली में पीएम मोदी भी कांग्रेस के खिलाफ इस मामले का ज़िक्र करते थे। राज्य में सरकार बदली तो मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। इसी मामले में सीबीआई सर्च कार्यवाही कर रही है। सीबीआई इसके पहले की तारीख़ों में भी कुछ जगहों पर सर्च कार्यवाही कर चुकी है।