चैतन्य टेक्नो स्कूल में छ़ात्र प्रतिनिधि चुनाव सम्पन्न…

खरसिया। चैतन्य टेक्नों स्कूल खरसिया में विद्यालय के प्राचार्य बिश्वजीत सिंह बाबू के मार्गदर्शन में विद्यालय के जोनल पी ई टी नीरज साहू एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं के सहयोग से छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव संपन्न हुआ।

जिसमें हेड गर्ल के रूप में सिमरन अग्रवाल (12 वीं)ए अनुराधा अग्रवाल (12 वीं)ए आरवी अग्रवाल (12 वीं) ने भाग लिया था जिसमें जिसमें बच्चों के द्वारा सिमरन अग्रवाल (12 वीं) को विजेता चयन किया गया ए हेड बॉय उम्मीदवार के रूप में चाहत अग्रवाल (12 वीं) एवं विश्व मित्तल (12 वीं) खडे़ हुए थ, जिसमें चाहत अग्रवाल (12 वीं) को बच्चों के द्वारा विजेता घोषित किया गयाए एवं डेप्युटी हेड बॉय के लिए दिव्यरंजन नायक (10 वीं) एवं अंश अग्रवाल (9 वीं) उम्मीदवार के रूप में खडे़ हुए थे जिसमें अंश अग्रवाल (9 वीं) को विजेता घोषित किया गया। डेप्युटी हेड गर्ल के लिये कृतिका भारद्वाज (9 वीं), स्पोर्ट्स कैप्टन विवेक साहू (10 वीं), सीसीए कैप्टन भाग्य अग्रवाल (12 वीं) के रूप में चयन हुआ।

कक्षा पहली से बारहवीं के छात्र छात्राओं को चार विभागों में विभाजित किया गया हैं, knights, vikings, spartans तथा samurais जिनके हाउस कैप्टन के रूप में समृद्धि अग्रवाल (12 वीं)knights, शिवम साहू (12 वीं) vikings, हरि अग्रवाल (12 वीं) spartans, शुभ अग्रवाल (12 वीं) samurais, का चयन हुआ एवं डेप्युटी हाउस कैप्टन के रूप में पियूष पटेल (9 वीं) vikings, नैतिक प्रहराज (9 वीं) samurais, मानवी राज (9 वीं)knights, तथा रेयांश अली (10 वीं) spartans का चयन हुआ है। ये चुनाव छात्रों के लिए अपने हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

छात्र प्रतिनिधि के रूप में छात्रों की हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम करेंगे छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव के अवसर पर स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत सिंह बाबू ने कहा छात्रों को प्रतिनिधित्व सौंपने से उनमें नेतृत्व और सामर्थ्य का विकास होता हैं और स्कूल के समस्त छात्र अपने हितों की रक्षा के लिए एक आवाज़ प्राप्त करते हैं। छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव के परिणाम से छात्रों में उत्साह और एक नई उम्मीद का माहौल हैं। समस्त विजयी छात्र छात्राओं को चैतन्य टेक्नो स्कूल खरसिया के समस्त स्टॉफ की तरफ से शुभकामनाएं और इस नए नेतृत्व की शुरुआत के लिए बहुत बहुत बधाई दी गयी।