फिर से सुर्खियों में है ये तहसील ! वार एसोशिएशन एक्शन मूड में आया और थाने में हो गया

जशपुर। अभी कुछ दिन पहले रिश्वत कांड को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा में रहने वाला तहसील कार्यालय कुनकुरी इस बार वकील और नायब तहसीलदार के बीच गाली गलौज और तू तू मैं मैं को लेकर बेहद चर्चा में है। इस मामले की ज्यादा चर्चा होने का कारण ये भी है कि तहसील कार्यालय का हो हल्ला ,वार एसोशियसन और बेंच को छलांग लगाकर सीधे थाने पहुँच गया है। थाना कुनकुरी के मुताबिक नजारियूस नाम के एक अधिवक्ता पर शराब पीकर नायब तहसीलदार कुनकुरी को कार्य करने के दौरान ही शराब के नशे में धुत्त नायब तहसीलदार अविनाश चौहान को गाली गलौज करने का आरोप है ।घटना तकरीबन 5 दिन पहले की है । प्रार्थी चौहान की शिकायत पर अधिवक्ता निजारियूस टोप्पो के विरुद्ध 186 आईपीसी और 294 का अपराध दर्ज कर लिया है।इस मामले में जब वार एशोसिएशन के अध्यक्ष आद्याशंकर त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर अधिवक्ता से कोई शिकायत थी तो सबसे पहले बेंच और वार एशोसिएशन को इसकी औपचारिक जानकारी तहसीलदार को लिखित में देना था लेकिन न तो उस मामले की शिकायत बेच से की गई न वार से ।त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर उन्होने इस मामले में मध्यस्थता करने की कोशिश की थी लेकिन मामला थाना पहुंच गया ।इस मामले में वार के सदस्यों की एक बैठक जल्द बुलाई जाएगी और सदस्यों की सहमति के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले तहसील के एक बाबू के द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए 3000 की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में कई दिनों तक धूम मचाता रहा और अभी वो मामला खत्म भी नही हुआ और इस मामले के फिर से आ जाने के बाद तहसील कुनकुरी एक बार फिर से चर्चा में है ।
ये है पूरी शिकायत ……
मै वर्तमान में नायब तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारी कुनकुरी के पद पदस्थ होकर कार्यरत हूं कि दिनांक 30.10.19 के दोपहर करीब 03.00 बजे अपने कार्यालय में शासकीय कार्य निष्पादन कर रहा था उसी समय नजारियुस टोप्पो अधिवक्ता कुनकुरी मेरे साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया है इस संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश करता हूं कार्यवाही चाहता हूं । नकल आवेदन जैल है प्रति, थाना प्रभारी कुनकुरी, जिला जशपुर (छ0ग0) विषय :- अधिवकता नजारियुस टोप्पो के विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कार्यवाही करने बावत । महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है इस न्यायालय में आज दिनांक 30.10.19 को राजस्व न्यायालय के रा.प्र.क्र.18/2018-19 आवेदक विरेन्द्र खेस्स पिता जोहन खेस्स विरूद्ध विक्टोर खेस्स पिता जोहन एवं अन्य 01 में नजारियुस टोप्पो अधिवक्ता शराब के नशे में उपस्थित हुए थे तथा उक्त प्रकरणों में वैधानिक तथ्यों को बताने के बजाय अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करने लगे । उनके इस कृत्य से न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंचा है तथा उस समय वहां उपस्थित अन्य पक्षकारों पर भी गलत प्रभाव पडा है । उस समय न्यायालय में भृत्य शारदा बाई एवं वाजिद नवाज एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे । अधिवक्ता नजारियुस टोप्पो ने शराब पीकर न्यायालय में अभद्र व्यवहार गाली गलौज एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई है जो न्यायालय की अवमानना एवं दण्डनीय अपराध है । अत:अधिवक्ता नजारियुस टोप्पो के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट कायम करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । हस्ताक्षर अंग्रेजी में अस्पष्ट, 01.11.2019 नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी कुनकुरी, जिला जशपुर (छ0ग0) प्रतिलिपि:- 1.कलेक्टर महोदय जिला जशपुर (छ0ग0) को सादर सूचनार्थ । 2. पुलिस अधीक्षक महोदय को सादर सूचनार्थ । 3. अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व/ दण्डाधिकारी तहसील कुनकुरी जिला जशपुर (छ0ग0) ।