लायन तरनदीप सिंग अरोरा लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष बने…रायगढ़ के लायन शैलेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न

लायन तरनदीप सिंग अरोरा लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष बने…रायगढ़ के लायन शैलेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न


राजनांदगांव। लायंस इंटरनेशनल के लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी वर्ष 2024-25 की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह उमंग एवं उत्साह के साथ शहर के एबीस ग्रीन में संपन्न हुआl
नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष ला.तरनदीप अरोड़ा,सचिव ला. डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ला. एडवोकेट कमल किशोर साहू तथा प्रथम उपाध्यक्ष ला. रानू जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष ला मयंक शर्मा, टेमर ला.शोभा चौरसिया,टेल ट्विस्टर ला.कंचन चौबे, सह सचिव ला.पवन पटेल, सह कोषाध्यक्ष ला.राजेश नागवानी 
डायरेक्टर लायंस- ला.अनीता जैन,ला. अशोक पवार,ला. अशोक तेजवानी, ला.गोवर्धन लालवानी,ला. नंदलाल पंजवानी ला. रमेश गुप्ता,ला. समीर पोद्दार ला.श्याम चरण गुप्ता,ला. सुदामा मोटलानी, ला.सुरेश गांधी,ला.सुरेश शर्मा,ला.सुशील जैन नए सदस्य ला.नेहा गुप्ता द्वारा शपथ लिया गया l कोऑर्डिनेटर लायंस- लायन बलदेव भाटिया, लायन बहादुर अली, ला. अशोक चौधरी, ला. सुनील अग्रवाल, ला. राजेश जैन कार्यकारिणी के अग्रणी सहयोगी रहेंगे ।


                  लायंस इंटरनेशनल  Dist.3233 C की ओर से मुख्य अतिथि एमजेएफ ला. शैलेश अग्रवाल रायगढ़ की आधिकारिक यात्रा एवं शपथ ग्रहण समारोह  के उद्बबोधन में लायनवाद की गौरवशाली कार्य शैली पर संवाद से लायंस सदस्य गण  लाभान्वित हुएlशपथ अधिकारी पी.डी.जी.; एम.जे.एफ. ला.अमरजीत सिंह दत्ता रायपुर द्वारा पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा में रोचक शैली से विधिपूर्वक कराई गई ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष  ने प्रथम संबोधन में क्लब द्वारा राजकीय हिंदी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग एवं सामाजिक सेवा कार्यों पर केंद्रित प्रकल्प करने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त किया गयाl शपथ समारोह में विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन ला.मीनाक्षी अग्रवाल दुर्ग, एम.जे.एफ. लायन बृजकिशोर सुरजन, आशीर्वादक पूर्व गवर्नर ला.पद्मश्री डॉ.पुखराज बाफना,रीजन चेयर पर्सन ला. राजेश (राजू) जैन, पेट्रोन ला.उमेद कोठारी, ला.संतोष लोहिया, ला. रत्ना ओस्तवाल, ला.नंदकुमार अग्रवाल, ला. सुशील पसारी, ला. शारदा तिवारी  एवं वरिष्ठ लायंस परिवार की गरिमामय में उपस्थिति में आयोजित हुई ।
कार्यक्रम का आयोजन सत्र 2023- 24  के ला.रियाज अब्बासी की अध्यक्षता में वार्षिक प्रतिवेदन सचिव ला. मुकेश चौबे द्वारा  क्लब द्वारा किए सेवा कार्यों में फूड फॉर हंगर शीतकाल में जरूरतमंदों को कंबल वितरण स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु लायन सुशील जैन छाबड़ा एवं सदस्यों द्वारा पौधारोपण की  प्रस्तुत की गई l लायंस क्लब सिटी राजनांदगांव द्वारा स्थाई प्रोजेक्ट में नवरात्रि पर्व पर गरबा उत्सव आयोजन में शहर के विशिष्ट गणमान्यों  की सहयोग एवं हजारों नागरिकों की सहभागिता एवं नागरिक सम्मान हेतु प्रकल्प संरक्षक ला. बृजकिशोर किशोर सुरजन एवं ला. राजा मखीजा के सहयोग के प्रति की सराहना आने वाले सत्र में भव्यतापूर्ण आयोजन की आशा व्यक्त किया गया ।
स्कूली विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु स्थाई प्रकल्प टॉप 10 के संस्थापक ला. सुनील बरडिया एवं परिवार की सहभागिता तथा लायन मनोज गुप्ता का सक्रिय सहयोग हेतु प्रशंसा पात्र रहे l
कार्यक्रम के संचालन ला. गुरदीप बग्गा एवं संयोजन ला. प्रकाश श्री श्रीमाल द्वारा विशिष्ट सेवा कार्य हेतु सदस्यों का सम्मान तथा सफल आयोजन हेतु  सचिव लायन डॉ गिरीश श्रीवास्तव तुमड़ीबोड द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *