ब्रम्हाकुमारिज खरसिया ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण…

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ब्रह्माकुमारिज का अनुकरणीय पहल… बी के शिव अग्रवाल
खरसिया। ब्रम्हाकुमारिज खरसिया एवम शासकीय होम्योपेथ हास्पिटल, हालाहुली के सायुज्य में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर सरपंच धनेश्वरी सिदार, सचिव मुकेश गबेल, बी के माधुरी बहन, बी के शिव भाई, डा पटेल, विनय राठौर, निर्मल राठौर, मेदनी राठौर, श्यामलाल, श्रीकृष्ण, मनोज भाई, रामावतार पटेल सुपरवाइजर, सुरेंद्र मेहरा, परदेशी सिदार सहित ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी ने फलदार एवम् औषधि पौधों का हॉस्पिटल परिसर में रोपण किया तथा बी के शिव अग्रवाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलवाया गया। ब्रम्हाकुमारिज द्वारा आयोजित सामाजिक सरोकार के इस कार्य की लोगों ने सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि संपूर्ण समाज के लिए महत्वपूर्ण व अनुकरणीय बताया।
