आर्ट ऑफ लिविंग का दिव्य सत्संग 11 मई को….अंकित चीत्कारा के मधुर भजनों से गूँजेगा खरसिया….

आर्ट ऑफ लिविंग खरसिया परिवार के द्वारा श्री श्री रवि शंकर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिव्य और भक्ति से भरा भजन संध्या का आयोजन 11 मई को शाम 07.15 में कन्या विवाह भवन में किया जा रहा है।जिसमे संस्था के प्रसिद्ध सिंगर श्री अंकित चितकारा जी भजन संध्या के लिए खरसिया आ रहे है।आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ध्यान ,योग, सेवा और सत्संग के माध्यम से समाज में अनेक कार्य कर रही है जिससे लोगो में चिन्ता, तनाव कम हो और लोगो में जीवन की उपयोगिता और महत्व का ज्ञान हो।आज विश्व के 140 देशों में ये संस्था लोगो के लिए निरंतर कार्य कर रही है।खरसिया में भी पिछले कई सालों से संस्था के अनेक शिविर और सेवा प्रकल्प संपन्न हुए है।आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने अंचल के समस्त लोगों से इस भजन संध्या (सत्संग) का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।
