नहीं रहे बजरंग छ़पारिया…

खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म ओम श्री होटल के संचालक बजरंग छ़पारिया का 21 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया। वे मामनचन्द अग्रवाल के पुत्र तथा विजय छपारिया, भीम छपारिया, राजू छपारिया के भाई थे। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी 68 वर्षीय बजरंग छ़पारिया अपने पीछ़े 1 पुत्र 3 पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार बिलखता छ़ोड़ गये। बजरंग छपारिया विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, उनकी अंतिम यात्रा अग्रसेन मार्ग स्थित निवास स्थान से निकाली गयी, तथा मौहापाली स्थित स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर नगर के सामाजिक संगठनों सहित गणमान्य नागरिकों ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुये प्रार्थना की है कि दुख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।