बघेल कैबिनेट में बड़ा फेरबदल !, TS सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, मोहन मरकाम और ताम्रध्वज साहू को नई जिम्मेदारी, जानिए किसे क्या मिला ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास जो विभाग था, उसे मंत्री टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा रविन्द्र चौबे से कृषि, पशु पालन, मछली पालन लेकर ताम्रध्वज साहू को सौंपा गया है.
वहीं रविन्द्र चौबे को स्कूल शिक्षा और सहकारिता मंत्री बनाया गया है. इसके पहले ये विभाग प्रेमसाय सिंह साय टेकाम के पास था. वहीं मोहन मरकाम के पास अनुसूचित जाति, अनुसूची जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक आयोग की कमान सौंपी गई है.