लायंस क्लब खरसिया सिटी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न….

खरसिया। लायंस क्लब का शपथ ग्रहण कार्यक्रम स्थानीय होटल में किया गया जिसमें शपथ अधिकारी लायन अनिल अग्रवाल द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन सुंदर मल चंदवानी सचिव लायन हितेश गबेल कोषाध्यक्ष लायन दुर्गेश ठक्कर एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई एवं नए सत्र की अनंत शुभकामनाएं दी। नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन सुंदरमल चंदवानी ने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में सचिव लायन हितेश गबेल कोषाध्यक्ष लायन दुर्गेश ठक्कर लायन ऋषि कुमार अग्रवाल लायन शिवकुमार अग्रवाल लायन मदन गर्ग लायन राम नारायण सोनी लायन जीयाल दास मेघानी लायन शरद अग्रवाल लायन अशोक ऐरन लायन मुकेश ग्रहणी मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन लायन ऋषि कुमार अग्रवाल ने किया।