धूमधाम से मनाया गया हनुमान जी का जन्म उत्सव….

खरसिया।
नगर में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों को झालरों से सजाया गया था , आरती के पश्चात जगह-जगह सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे विशेष रुप से गंज बाजार, हनुमान मंदिर, पंचमुखी मंदिर, अंजोरी पाली हनुमान मंदिर, राम मंदिर, गीता मंदिर, कोट मंदिर, भगत तालाब शिव मंदिर, चंदन तालाब के पास आदि जगहों पर विशेष रूप से पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भगवान हनुमान के भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भंडारे रूपी प्रसाद का आनंद लिया।
