प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय बंसल ने बनायी अपनी टीम, सुनील अग्रवाल को फिर मिली सचिव की जिम्मेदारी…

प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय बंसल ने बनायी अपनी टीम, सुनील अग्रवाल को फिर मिली सचिव की जिम्मेदारी…


खरसिया। खरसिया प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक सामवार 3 अप्रैल को स्थानीय विश्राम गृह में सम्पन्न हुयी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय बंसल ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुये नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्रवाल को संगठन के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी।

प्रेस क्लब खरसिया की इस बैठक में नगर के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे तथा अध्यक्ष अजय बंसल ने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसका सभी उपस्थित पत्रकार साथियों ने एकमत से समर्थन किया। कार्यकारिणी में नगर के वरिष्ठ पत्रकार अमर मंत्री, अशोक अग्रवाल तथा लतीफ अहमद को संरक्षक, सुनील अग्रवाल को सचिव तथा विकास अग्रवाल ज्योति को संगठन के कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी, संगठन में नितिन अग्रवाल को संयोजक बनाते हुये वहीं अरूण चौधरी, प्रहलाद बंसल तथा डिग्रीलाल जगत को उपाध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही नटवर मित्तल को सह सचिव पद की कमान सौंपी गयी है। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता भोगीलाल यादव को संगठन का विधिक सलाहकार नियुक्त कया गया है। कार्यकारिणी की घोषणा के बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पत्रकार साथयों ने बधाई दी, जिस पर सचिव सुनील अग्रवाल ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जो जिम्मदेारी आप लोगों ने मुझे दी है उसे आप सभी के सहयोग से पूरी तरह से निभाउंगा, साथ ही पत्रकार हित के लिये सदैव तत्पर रहूंगा। विदित हो कि सुनील अग्रवाल इससे पूर्व भी सचिव पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *