धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व,लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर दी बधाई….

खरसिया।
पुरातन परम्पराओं के अनुसार नगर में इस बार भी अलग अलग जगह होलिका दहन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से टाउन हॉल मैंदान में सभी नगरवासियों ने भक्त प्रहलाद का जयकारा करते हुए भगवान से खरसिया नगर की सुख समृद्धि की मंगल कामना की तो वही दिन भर नगर की महिलाओं और बच्चों का उत्साह भी खरसिया के टाउनहॉल मैदान में देखने को मिल रहा था नगर की महिलाओं द्वारा गोबर से बने कंडे और माला नुमा आकार के कंडे को चढ़ाया गया। विदित हो कि होली पर्व को लेकर सप्ताह भर पहले से ही शहर में रंग पिचकारी की दुकानें सज चुकी थी शहर के मुख्य मोहल्लों में होलिका दहन की भी तैयारी हो चुकी थी और होलिका दहन के दिन सुबह से ही महिलाएं पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रही थी इसके बाद रात करीब 1 बजे होलिका दहन किया गया फिर अगली सुबह से लोगों के द्वारा बड़ी धूमधाम से होली का त्यौहार मनाना शुरू हो गया सुबह से हर मोहल्लों में होली के रंग में नजर आ रहे थे तो कई मोहल्लों में होली पर्व मनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई थी ऐसे में पूरा शहर होली के रंगों में डूब गया था वहीं इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए खरसिया पुलिस के नगर निरीक्षक नंद किशोर गौतम के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी लेकिन इस बार की होली में चौकी पुलिस की लापरवाही साफ दिखी। शांति समिति की बैठक में आश्वासन देने के बाद भी इस बार चौंक चौराहों पर चौंकी के जवान मुस्तैद नहीं दिखे। पुलिस के जवानों का ध्यान इस बार चौंक में खड़े होकर अपनी फोटो लेकर ग्रुप में डालने में ज्यादा रहा शायद इसी का परिणाम रहा कि इस बार होली में पुलिस चौकी के पास के पेट्रोल पंप में तथा नगर के व्यस्त सुभाष चौक में दोपहर तथा रात को असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया गया वहीं शराब पीकर बेख़ौफ़ बाइकर्स नगर की सड़कों पर फर्राटे से ओव्हर स्पीड में बाइक दौड़ाते देखे गए। लेकिन ऐसे में भी किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई और नगरवासियों ने शांतिपूर्ण ढ़ंग से रंगों और उल्लास के इस पर्व को मनाया।
होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन


रंगों के इस महापर्व के दिन नगर में अनेक स्थानों पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था जिसमे प्रमुख रूप से प्रेस क्लब सचिव सुनील अग्रवाल के द्वारा अपने निवास में, शिव परिवार के द्वारा शिव मंदिर में, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती राधा सुनील शर्मा के द्वारा अपने निवास में तथा चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रामनारायण उर्फ शंटी सोनी के द्वारा कन्या विवाह भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे मित्रों, परिजनों, इष्टमित्रों तथा मोहल्लेवासियों ने जलपान का आनंद लिया तथा एक दूसरे को होली की बधाइयां दी। वहीं नगर की धार्मिक संस्था शिव परिवार, श्याम कुटुंब तथा गायत्री परिवार के द्वारा शिव मंदिर, श्याम मंदिर तथा गायत्री मंदिर में भक्तों के द्वारा सूखे रंगों तथा फूलों से होली खेली गई ।
