धूमधाम से आयोजित हुआ न्यू विवेकानंद कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम…..

अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से नन्हें कलाकारों ने जीत लिया दर्शकों का दिल
खरसिया । करुणामयी आदर्श एडुकेशन समिति द्वारा संचालित न्यू विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल ठुसेकेला खरसिया शाखा ,के स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नर्सरी और केजी के नन्हें मुन्ने बाल कलाकारों से लेकर 12 वी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुतियों गीत, संगीत, नृत्य एवं थीम पर आधारित आर्कषक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया और समारोह को यादगार बना दिया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति बरवा ( ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खरसिया
) , विशेष अतिथि श्री पुष्पेंद्र राज (तहसीलदार खरसिया) और श्री सतीश भार्गव ( जेल अधीक्षक जिला जेल – सक्ति ) के साथ संस्था के संस्थापक श्री सुकदेव दंडोपाध्याय और श्रीमती चन्दना दंडोपाध्याय के द्वारा मंगलदीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
अतिथियों के मंचासीन होने के बाद विद्यालय की छात्राओं अंशु , अनंदिता, वर्षा, आकांक्षा , प्रिया , आरती , श्वेता, रेणु , आकांक्षा राठौर और पूनम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत एवम संबोधन विद्यालय के मेंटर प्रियम दंडोपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति बरवा ने अपने संबोधन में न्यू विवेकानंद स्कूल को खरसिया अंचल में शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देने वाला संस्थान बताया। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल परिवार के निरंतर उन्नति की कामना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुरुआत मे माँ सरस्वती वंदना नृत्य की प्रस्तुति क्लास 11 वी के छात्रों ने प्रस्तुत किया। इसके बाद अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत नन्हे बच्चो के द्वारा किया गया जिसे देखकर अतिथि गण बेहद प्रसन्न हुये । इसके बाद गणेश वंदना 9 वी और 10वी कक्षा के छात्र – छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का खूब मनोरंजन किया। उसके बाद छतीसगढ़ राज्य गीत ” अरपा पैरी के धार ” की लोक संस्कृति के विविध पक्षों को दर्शाती हुई प्रस्तुति 10 th ग्रुप ने दी जिसे देखकर सभी दर्शक गर्व से भर उठे।
नन्हे बच्चो के द्वारा झाँकी मे श्री कृष्णा , भारत माता , विविध महापुरुष की झाँकी ने सभी दर्शकों के मन को लुभा रहे थे । कच्चा बादाम सांग पर क्लास के जी 2 के बच्चो के डांस ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं अलग अलग राज्य की लोक संस्कृति की झलक दिखाती प्रस्तुति अनेकता पर एकता नृत्य से क्लास 6वी से 10 वी के बच्चों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद तो एक से बढ़कर एक देशभक्ति, सामाजिक एवं देश के विभिन्न संस्कृतियों को प्रतिनिधित्व करने वाली प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। अंत मे क्लास 11th के बच्चो के द्वारा भूत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी जिसने सभी दर्शकों को डराया और सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के हाथों सभी क्लास के मेधावी और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद मेंटर प्रियम दंडोपाध्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवम विद्यार्थियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पित सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

