विधानसभा में सिख विधायक कुलदीप जुनेजा पर की गई टिप्पणी! भड़का सिख समुदाय! मंत्री शिव डहरिया और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के निवास बाहर सिख समुदाय का प्रदर्शन! मांगनी पड़ी दोनों को लिखित माफी..

रायपुर। सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके लिए राज्य के नगरी प्रशासन और श्रम मंत्री शिव डहरिया और भाजपा विधायक अजय चंद्राकार को सिख समुदाय से माफी मांगनी पड़ी। सोमवार रात को सिख समुदाय पहले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के निवास पर गया और वहां धरने पर बैठ गया उसके बाद अजय चंद्राकर ने माफी मांगी। उसके बाद यही वाक्या मंत्री शिव डहरिया के घर के सामने हुआ। उन्होंने भी इस बारे में लिखित माफी मांगी।

Screenshot 20230103 190049
विधानसभा में प्रश्न पूछते हुए कुलदीप जुनेजा

दरअसल सोमवार को रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा वृक्षारोपण को लेकर सवाल पूछ रहे थे। पर्यावरण मंत्री मोहम्मद इसका जवाब दे रहे थे। सदन में हंगामा हो रहा था। इसी बीच भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कुलदीप जुनेजा को सरदार कहकर संबोधित किया जो उन्हें बुरा लगा कुलदीप जुनेजा ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि

“आप शब्दों का ध्यान रखिए.. सरदार नहीं सरदार के आगे ‘जी’ लगाइए।”

इसके बाद छत्तीसगढ़ के नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि

“12 बजने वाला है थोड़ा ध्यान रखो..”

उनकी इस टिप्पणी के बाद तेलीबांधा गुरुद्वारा प्रबंध समिति ने इसे पूरे सिख समाज का अपमान बताया। शाम होते तक भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के घर पर सिख समुदाय के लोगों ने नारेबाजी की और धरना दिया।

Screenshot 2023 0103 190939
निवास के बाहर सिख समुदाय से बात करते अजय चंद्राकर

सिख समुदाय ने उनके कथन पर आपत्ति जताई जिस पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मैंने नहीं मंत्री शिव डहरिया ने आपत्तिजनक बात की है। फिर भी अगर मेरी बातों से ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। इस बारे में उन्होंने तेलीबांधा गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को लिखित में अपना खेद पत्र भी लिखा है।

Screenshot 20230103 185434
विधायक अजय चंद्राकर का पत्र

अजय चंद्राकर के बाद मंत्री शिव डहरिया के निवास के बाहर सिख समुदाय के लोग पहुंचे। जहां मंत्री उनसे बात करने के लिए बाहर आए और अपना खेद व्यक्त किया।

Screenshot 20230103 190916
मंत्री शिव डेहरिया के निवास के बाहर धरना देते सिख समुदाय

उन्होंने कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं उन्होंने भी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष के नाम क्षमा पत्र लिखा है।

Screenshot 20230103 185459

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *