जशपुर में स्कूलों में छुट्टियों को लेकर सामने आया एक और दिलचस्प मामला , लिखना क्या था लिख दिया क्या, लोग बोले -गिनती भूल गए क्या ?

शिक्षा विभाग जशपुर के द्वारा शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है । लेकिन इस आदेश में दर्ज एक मसले को लेकर खूब चर्चा हो रही है और लोग विभाग के मजे ले रहे हैं।
दरअसल शिक्षा विभाग ने अवकाश आदेश में 2 दिनो का अवकाश लिखा है जबकि लिखा यह गया है कि 5 जनवरी से 7 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेंगे । अगर 5 जनवरी से 7 जनवरी तक की गिनती गिनने से 3 दिनो का अवकाश होता है ।पहला दिन 5 जनवरी,दूसरा दिन 6 जनवरी और 3 सरा दिन 7 जनवरी होगा लेकिन आदेश में केवल 2 दिनो का ही अवकाश लिखा है ।
यह चूक अगर किसी अन्य विभाग से होती तो लोग थोड़ा हल्के में भी लेते लेकिन यह गलती शिक्षा विभाग से हुई है इसलिए लोगो को चटकारे लेने का मौका मिल गया । आदेश की कॉपी और कॉपी में दर्ज 2 दिन को लाल घेरे में करने एक दूसरे को फॉरवर्ड कर रहे हैं ।शिक्षको के बीच इस मामले की ज्यादा चर्चा हो रही है।
इधर इस मामले में शिक्षा विभाग से जुड़े लोगो का कहना है कि शीतकालीन अवकाश 2 ही दिनों का है। 6 जनवरी को छेरछेरा अवकाश है इसलिए 6 जनवरी की छुट्टी को शीतकालीन अवकाश के रूप में नहीं लिया गया है इसलिए 2 दिनो का अवकाश लिखा जाना गलत नहीं है।