अ.भा. पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन….

खरसिया से सम्मिलित हुए नैना वैष्णव कैलाश शर्मा और अन्य पत्रकार बंधु
खरसिया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला एवं कवि सम्मेलन का आयोजन सारंगढ़ में किया गया। इस सम्मेलन में पत्रकारों की समस्याओं को समाचार पत्र में प्रकाशित कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के प्रति ईमानदार प्रयासों और उत्कृष्ट योगदान के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा यह सम्मेलन आयोजित किया गया। यहां बताते चलें कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणापत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का वचन दिया था और विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया परंतु इसके बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल हर बार सिर्फ कोरा आश्वासन देते हैं परंतु पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं करते है। आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व इस कानून को पास करवाने के लिए सभी पत्रकारों ने एकजुटता के साथ संकल्प लिया सभी पत्रकारों ने एक सुर में कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून भीख नहीं यह हमारा अधिकार है और छत्तीसगढ़ सरकार को अपने घोषणा पत्र मैं किए गए वादे के अनुसार इसे लागू करना ही होगा पत्रकारों को रिपोर्टिंग करते समय बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनके सामने बहुत सी चुनौतियां रहती है जिसका सामना करते करते कई हादसों का शिकार होना पड़ता है। भ्रष्टाचार उजागर करने और सच्चाई सामने लाने पर बहुत से पत्रकारों को नाजायज रूप से झूठे केसों में फंसा कर प्रताड़ित किया जाता है इसके लिए पत्रकार सुरक्षा समिति ने तय किया कि हम अपने सुरक्षा से संबंधित समस्याओं को समय-समय पर इसी तरह कार्यशाला का आयोजन कर और प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए सरकार तक अपनी मांग पहुंचाएंगे। ताकि हमारी इस समस्या का समाधान हो सके।
मंत्री शिव डहरिया हुए शामिल कानून लागू करवाने का दिया आश्वासन
प्रदेश स्तरीय पत्रकार सुरक्षा संघ की कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया भी सम्मिलित हुए एवं कानून शीघ्र लागू करवाने का आश्वासन दिया साथ ही पत्रकारों की मांग पर सारंगढ़ मे पत्रकार भवन बनाने के लिए 20 लाख की राशि हेतु स्वीकृत प्रदान की। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति खरसिया के अध्यक्ष नैनानंद वैष्णव, कैलाश शर्मा, डिग्रीलाल सिदार, धीरज राठौर, जयप्रकाश डनसेना, एवन बंजारा, आशु पटेल, गुलाब राम डनसेना, को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालाबाड़ीया, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा प्रदेश महासचिव राजेश यादव जिला अध्यक्ष नरेश चौहान ने सम्मानित किया एवं बिना किसी भय और प्रलोभन के ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया।