रायपुर जा रही यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर,यात्री बस के परखच्चे उड़े….

जशपुर। बगीचा से दुर्ग जाने वाली बस ट्रक से टकरा गई है, जिसमे बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं।
जो जानकारी मिल रही है उस अनुसार बगीचा से दुर्ग चलने वाली बस “दुर्ग रोडवेज” खड़ी ट्रक को पीछे से दे मारा, जिसमे बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं, यह घटना सुबह – सुबह बिलासपुर से 21 किमी आगे रायपुर रोड में हुई है। अभी बस में कितने लोग सवार थे या, कितने घायल हैं इसकी स्थिति साफ नही हो पाई है। पर सूत्र घटना की पुष्टि कर रहे हैं। जिसकी फ़ोटो भी एजेंट के द्वारा बगीचा के व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर किया है। यह बस शाम 7 बजे दुर्ग के लिए निकली थी, और बिलासपुर से 21 किमी आगे यह घटना घट गयी।