ओमप्रकाश गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर ओम फाउंडेशन का हुआ गठन….

खरसिया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रहे ओमप्रकाश गुप्ता की आज 26 सितंबर को प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र संजय गुप्ता और विकाश गुप्ता द्वारा रामजानकी मंदिर में अपने पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वर्गीय ओमप्रकाश गुप्ता सूचना का अधिकार (आरटीआई) के बेहद जानकर व्यक्ति थे ये हमेशा दिन दुखियों की मदद किया करते थे इनके साथ नगर के कुछ और लोग भी इस कार्य मे जुड़ गए थे जो समय समय पर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया करते थे।

आज स्वर्गीय गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि तिथि पर ओम फाउंडेशन का गठन किया गया और उन सभी लोगों को इस फाउंडेशन में रखा गया जो स्वर्गीय ओमप्रकाश गुप्ता के समय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ितों की मदद किया करते थे और इस फाउंडेशन की बदौलत आगे भी निरंतर यह कार्य जारी रखेंगे। इन्होंने राजनीति जीवन की काफी लंबी पारी खेली है इनके बनाये चक्रव्यूह को विरोधी खेमा के लिए भेद पाना नामुमकिन सा रहता था। गरीबो के रहने के लिए इन्होंने ही संजय नगर को बसाया था जिसकी प्रशंसा कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं ने की थी।

आज हुए पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में महावीर कबुलपुरिया, गिरधर गुप्ता, कैलाश दवाई, राजेश दवाई, डॉ आरसी अग्रवाल, घासीराम अग्रवाल, अशोक पत्रकार, सुनील पत्रकार , विकास ज्योति, जगदीश मित्तल ,मनोज गबेल विद्यासिंह राठिया प्रेम अग्रवाल रूपेंद्र जायसवाल हँसमुख पटेल अनिल अग्रवाल संटी सोनी सुरेश कबुलपुरिया, स्वर्गीय गुप्ता के परिजन संजय गुप्ता व विकाश गुप्ता सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने कहाँ ओम फाउंडेशन की स्थापना पर स्वर्गीय ओमप्रकाश गुप्ता के सपनो को साकार करने का अवसर मिलेगा। मंच संचालन अशोक पत्रकार ने किया।