विद्युत विभाग ने मनाई विश्वकर्मा जयंती….

खरसिया। देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर खरसिया विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कार्यालय में धूमधाम से देवशिल्पी विश्वकर्मा की जयंती मनाई गयी, तथा इस अवसर पर प्रसाद रूपी भण्ड़ारे का आयोजन भी किया गया था।

विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में ही भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया तत्पश्चात प्रसाद रूपी भण्ड़ारे का आयोजन किया इस अवसर पर सहायक अभिंता बलराम साहू, कनिष्ठ अभियंता मदनलाल नायक, कनिष्ठ अभियंता पूजा टोपनो, विवेक विश्वकर्मा, लाईनमेन मनसा राम, संतोष साहू रतिराम पटेल, गणेश सिदरा, नीरज राठौर, तारेन्द्र सिदार, अनिल, मिश्रीलाल, भूजेन्द्र पटेल, नरेश, लेखू, दीनू, अजय, देवी प्रसाद, खरसिया के पूर्व सहायक अभियंता नरेन्द्र कुमार नायक तथा सेवानिवृत्त लाईन्मेन गंगा, अजय, सुनील, रामनारायण ज्योतिष, जितेश, विकास, मेहमद, अजय सोनी, कु आरती, डोल बाई, कुशी बाई, सुलोचना, हेमप्रसाद सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।