बाहर निकलते ही महिला ने पति की पिटाई की, महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा….

महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा इसलिए बाहर निकलते ही महिला ने पति की पिटाई की
पीड़ित महिला ने कहा अध्यक्ष ने कहा था सबक सिखाने को इसलिए मैंने सिखाया
सभा कक्ष से निकलते ही मारपीट शुरू कर दी
रायगढ़। छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्षा किरणमयी नायक रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में परिवार की आपसी मामले और महिला संबंधित मामलों में दोनों पक्षों को बुलाकर महिला उत्पीड़न के मामले को निपटाने की कोशिश की। और कुछ मामले जिन पर सहमति नहीं बनी, उन्हें रायपुर में निपटाने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्षा ने बताया कि रायगढ़ में 25 मामले थे जिन पर अब तक 13 मामलों का निपटारा हो चुका है बाकी मामले अभी चल रहे हैं कुछ और ऐसे मामले हैं जिन्हें बैठक में जोड़ा गया है। अधिकतर मामलों में महिला उत्पीड़न, जमीन संबंधी देखे गए हैं। कुछ मामले सेंसिटिव हैं जिन्हें रायपुर में निराकरण करने की बात कही है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को व्हाट्सएप कॉल सेंटर का उद्घाटन किया जिसमें महिलाएं अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा सकती हैं। शिकायत के बाद आयोग की टीम के द्वारा जानकारी जुटाकर आगे की कार्यवाही करती है। महिला आयोग की अध्यक्षा ने महिलाओं को सशक्त होने की बात कही। और साथ ही कहा कि महिलाएं शोषित होती रहेंगी तो उनको मदद कोई नहीं कर सकता। हर महिला को सशक्त होना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ महिला आयोग के एक मामले में आए दंपत्ति ने सभा कक्ष से निकलते ही मारपीट शुरू कर दी। महिला पुलिस के बीच बचाव के बाद ही मामला शांत हुआ। महिला का आरोप था कि मैं शादीशुदा होने के बावजूद मुझे उसने अपनाया था 10 साल साथ रहने के बाद मुझे छोड़ दिया। और अब मुझसे 10 लाख मांग कर रहा है। पीड़ित महिला ने यहां तक कहा कि मुझसे महिला आयोग अध्यक्षा ने कहा था कि इसे सबक सिखाओ इसीलिए मैं बाहर आकर इसे सबक सिखाया है।