रायगढ़ में रविन्द्र चौबे, जशपुर चिन्तामणि महाराज तो उमेश पटेल बलौदाबाजार में करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर कौन मंत्री कहाँ झंडारोहण करेगा इसकी सूची सरकार ने जारी कर दी है। रायपुर राजधानी मेम जहां स्वयं मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे वहीं रायगढ़, जशपुर सहित सभी जिलों मेम ध्वजारोहण के लिए सरकार ने मंत्रियों और संसदीय सचिवों की सूची जारी कर दी है।
रायगढ़ में जहां मंत्री रविन्द्र चौबे ध्वजारोहण करेंगे वहीं जशपुर जिले के लिए चिन्तामणि महाराज को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी गई है। बिलासपुर में मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कोरबा में प्रेम सिंह टेकाम ध्वजारोहण करेंगे वहीं रायगढ़ जिले के मंत्री उमेश पटेल बलौदाबाजार में ध्वजारोहण करेंगे। उत्तमदन मिंज को ध्वजारोहण के लिए बलरामपुर जाएंगे।