बैंकों में उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को लेकर चैंबर ने सौंपा ज्ञापन…
उपभोक्ताओं को बैंकों में हो रही परेशानियों को लेकर आज सभी स्थानीय बैंकों में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा ज्ञापन दिया गया उक्त संबंध में चेंबर अध्यक्ष राम नारायण सोनी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के बाद शहर धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है इसके साथ ही बैंकों में भीड़ बढ़ती जा रही है और बैंकों में काउंटर की संख्या कम होने के कारण भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है करोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसलिए सामाजिक दूरी बनाना आवश्यक है जिसके लिए बैंकों को काउंटरों की संख्या बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया गया और साथ ही मांग की गई है कि बाजार में छोटे नोटों की बहुत किल्लत हो गई है इसलिए 10 और 20 के छोटे नोटों तथा सिक्कों का वितरण करवाने तथा काउंटरों की संख्या बढ़ाने का ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है साथ ही बैंकों से आग्रह किया गया कि बुजुर्गों दिव्यांगों एवं महिलाओं के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि बैंक में आए ग्राहको सहित इन सभी को किसी किस्म की परेशानी ना हो।