लियो क्लब खरसिया सिटी का शपथ ग्रहण संपन्न…

खरसिया। लियो क्लब खरसिया सिटी का शपथ ग्रहण समारोह 1 अगस्त को होटल पीहू पैलेस में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि लायन डॉ वी.के.अग्रवाल, विख्यात शपथ अधिकारी लायन पी.एस. बाली, वक्ता लायन शैलेश अग्रवाल, लायन ऋषि वर्मा, लायन शिव अग्रवाल, लायन प्रेम सिंह सलूजा तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति में खरसिया के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी जिसमें कान्हा बंसल को अध्यक्ष, साकेत अग्रवाल को सचिव तथा यश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष सहित अखिल गर्ग को मुख्य क्लब एडवाइजर का दायित्व दिया गया है।