खरसिया क्षेत्र के ग्राम बांसमुड़ा में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मितानिनों के लिए हुआ 2 दिवसीय गैर आवासीय आयुष प्रशिक्षण का आयोजन…

खरसिया। खरसिया ब्लॉक के ग्राम बांसमुड़ा में ब्लाक के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी मितानिनो का 2 दिवसीय गैर आवासीय आयुष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मितानिनों को जड़ी बूटी की जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक के मास्टर ट्रेनरो द्वारा हमारे आस पास होने वाले जड़ी बूटी के पहचान एवं उनके उपयोग बाताया गया । विभिन्न बीमारियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं एवं बचाव व उपचार में जड़ी-बूटी के उपयोग एवं जीवनशैली से जुड़ी परामर्श का उपयोग कराना सिखाया गया। योग पर प्रारंभिक जानकारी वह अभ्यास कराना इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य था । इसके अलावा स्वस्थ जीवन, आहार, पानी हमारी दिनचर्या, यनिचर्या, ऋतु चर्या आदि के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया ।
इस प्रशिक्षण में हमारे ब्लाक के सभी आयुर्वेदिक डॉक्टर भी शामिल हुए। हमारे ब्लॉक के मास्टर ट्रेनरो द्वारा बहुत ही सरल एवं सहज तरीकों से मितानिनो का प्रशिक्षण कराया गया ।
मीडिया से बातचीत में बीसी प्रेमलता महंत ने बताया कि यह पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम D.c.रायगढ़ प्रदीप कुमार डनसेना जी एवं खरसिया
बीएमओ अभिषेक पटेल जी के आदेशानुसार हमारे ब्लाक के समन्वयक के द्वारा आयोजित किया गया था।
जिनके लिए मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही उन्होंने सभी मितानिनो के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनको बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
बीसी प्रेमलता महंत ने मीडिया से बातचीत में आगे बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में D.c.रायगढ़ प्रदीप कुमार डनसेना, बीएमओ अभिषेक पटेल, मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर महापात्रे, मृत्युंजय कुमार राठौर, एवं समस्त उपस्थित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मितानिनों का विशेष सहयोग रहा ।