युद्धवीर ने उमेश पटेल से पूछा, कब मिलेगा हमारे क्षेत्र के लाडले को इंसाफ ?

भाजपा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने आज अपने फेसबुक पोस्ट में आज प्रदेश सरकार के मंत्री से ही पूछ दिया कि झीरम घाटी कांड के शहीदों को कब न्याय मिलेगा ? आगे उन्होंने यह भी लिखा है कि यदि आपकी सरकार इन्हें न्याय नहीं दे सकती तो आप राजनीति छोड़ दें।
जैसा कि विदित है कि मंगलवार को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े लोमहर्षक कांड झीरम घाटी कांड की बरसी थी। इस जघन्य कांड में कांग्रेस के कई नेता मारे गए थे जिसमें रायगढ़ ही नहीं बल्कि प्रदेश के लोकप्रिय नेता शहीद नंदकुमार पटेल व उनके बेटे दिनेश पटेल भी शामिल थे। इस घटना के भी 8 साल हो गए लेकिन जांच खत्म होने के बाद भी यह पता नहीं चल पाया कि इस घटना में किसका हाथ था।
कांग्रेस शुरू से ही कहती रही है कि यह घटना राजनीतिक हत्या है और इसके पीछे गहरी साजिश है। कांग्रेस ने यह सवाल उस समय भी उठाया था कि जांच एजेंसीज ने राजनीतिक षड्यंत्र को जांच का बिंदु नहीं बनाया। उनकी मांग थी कि जांच में इसे भी एक बिंदु बनाकर जांच की जाय।
बहरहाल यह पहली बार है जब भाजपा के किसी नेता ने यह सवाल उठाया हो। हालांकि युद्धवीर ने शुरू से ही शाहिद नंदकुमार पटेल के लिए न्याय की बात की है और भाजपा की ओर से उन्होंने ही इसे षड्यंत्र कहा है।