कांग्रेस विधायक और उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर आयकर का छापा, चल रही कार्रवाई…

बैतूल।
बुधवार को आयकर की टीम डागा के घर, तेल फैक्ट्री, स्कूल सहित सभी 15 ठिकानों पर पहुंची। सभी जगहों से मिले दस्तावेजों को आयकर के अधिकारियों औऱ कर्मचारी खंगाल रहे हैं।
इन जगहों पर चल रही कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक मुंबई स्थित कॉरपोरेट ऑफिस शोलापुर और सतना सोया सोया तेल फैक्ट्री, सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल समेत अन्य जगह शामिल हैं।