जशपुर ब्रेकिंग: पूलिस के खिलाफ अब सड़क पर उतरे ग्रामीण,सभी दुकानें बंद..

जशपुर ब्रेकिंग: पूलिस के खिलाफ अब सड़क पर उतरे ग्रामीण,सभी दुकानें बंद..

सोमवार को दुलदुला थाने के आरक्षक के घर से युवती बरामद होने के मामले में आज उस वक़्त नया मोड़ आ गया, जब बरामद होने वाली युवती ने एसपी को दिए गए एक आवेदन में आरक्षक मुर्शीद आलम को अपना भाई बता दिया। युवती ने आवेदन में लिखा है कि मुर्शीद आलम उसका मुंहबोला भाई है, जिसे वह कई सालों से राखी बांधती आ रही है लेकिन कुछ लोगों के द्वारा उनके बीच के पवित्ररिश्ते को बदनाम किया जा रहा है। एक स्थानीय व्यापारी पर युवती ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाए हैं।उसने आवेदन में लिखा है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा कमरे के अंदर घुसकर उसके साथ अभद्र तरीके के  कृत्य किये गए और गाँव के और लोगों को बुला लिया गया । युवती द्वारा एसपी से स्थानीय व्यापारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद दुलदुला वासियो का आक्रोश फिर से बढ़ गया, और पूलिस विभाग के विरोध में ग्रामीण सड़क पर आ गए।

खबर है कि आज दुलदुला को पूरे ग्रामीणों ने बन्द रखा है ।आज विरोध के तौर पर दुलदुला की साड़ी दुकानें बंद रहेंगी। युवती द्वारा एसपी को दिए गए आवेदन सोशल साइट में कई मोबाईल धारको के पास जा पहुँचा और यह खबर दुलदुला तक जा पहुँची । युवती द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत की खबर आने के बाद दुलदुला की राजनीति में एकबार फिर से उबाल आ गया और कल युवती की बरामदगी के वक़्त मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा इस मामले का वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमे आरक्षक और महिला आरक्षक के द्वारा कमरे के अंदर से युवती को बाहर निकाला जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा फोन करके पूलिस को बुलाया गया और ग्रामीणों की मौजूदगी में पूलिस घर के भीतर गयी और युवती को बरामद किया ।घर के भीतर किसी ने कदम नही रखे । कुल मिलाकर ग्रामीण युवती द्वारा लगाए गए आरोप को मनगढ़ंत कहानी बता रहे हैं।इनका कहना है कि सोमवार की दोपहर जब युवती को मुलाहिजा कराने अस्पताल ले जाया जा रहा था उस वक़्त युवती अचानक दौड़कर आरक्षक आलम की चारपहिया वाहन में बैठकर भाग गई थी । ग्रामीण इस शिकायत को आरक्षक आलम का षड्यंत्र बता रहे है ।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *