पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने 6 निरीक्षकों के प्रभार में किया परिवर्तन रायगढ़ के नए कोतवाल होंगे कृष्णकांत सिंह…
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने 6 निरीक्षकों के प्रभार में परिवर्तन करते हुए उन्हें नया प्रभार सौंपा है जिसमें घरघोड़ा के थाना प्रभारी कृष्ण कांत सिंह को थाना कोतवाली का प्रभार दिया गया है वही लैलूंगा थाना प्रभारी अमित सिंह को घरघोड़ा और कौशल्या साहू को पुसौर का प्रभार देते हुए पुसौर थाना प्रभारी गौरी शंकर दुबे को एक बार फिर से सारंगढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार लक्ष्मण प्रसाद पटेल को रक्षित केंद्र रायगढ़ से लैलूंगा का थाना प्रभारी बनाया गया और विजय पैकरा को रक्षित केंद्र रायगढ़ से बुलाकर निरीक्षक कौशल्या साहू के स्थान पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ में शिकायत शाखा का प्रभारी बनाया गया है।
बता दें की पिछले दिनों कोतवाली थाना प्रभारी का तबादला दुर्ग और सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक का रायपुर मुख्यालय तबादला होने के बाद कोतवाली और सारंगढ़ थाने में नए प्रभारियों को भेजा जाना था। इस कारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की ओर से टीआई कृष्णकांत को अनुभव के आधार पर कोतवाली थाना और गौरी शंकर दुबे को सारंगढ़ थाना भेजा गया है।