वार्ड़वासियों की आपत्ति के बाद निरस्त हुयी निलामी, एसड़ीएम कर रहे थे वार्ड़ की सड़क को निलाम….

खरसिया। खरसिया के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा 25 नवम्बर को वार्ड़ क्रमांक 15 की सड़कों को निलाम किये जाने की तैयारी की जा रही थी, जो वार्ड़वासियों के विरोध के बाद निरस्त कर दी गयी है। वार्ड़वासियों ने सड़क को बेचने का विरोध किया था तथा लिखित आपत्ति जिला कलेक्टर और खरसिया नजूल अधिकारी के समक्ष दर्ज करायी थी।
गौरतलब है कि नगर के वार्ड़ क्रमांक 15 के खसरा नंबर 445/1 में स्थित दो सड़कों को रिक्त भूमि बताते हुये एसड़ीएम के द्वारा नीलाम की जा रही थी, जिसके विरोध में वार्ड़पार्षद सहित समस्त वार्ड़वासियों ने आपत्ति दर्ज करायी थी, तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा तथा पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल (विक्कल) के द्वारा वार्ड़ वासियों की परेशानी को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया, जिस पर उनके द्वारा खरसिया एसड़ीएम को वार्ड़वासियों की समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया जिसके बाद खरसिया एसड़ीएम गिरीश रामटेके ने नायब तहसीलदार विवेक पटेल, नगर पालिका सीएमओ टामसन रात्रे और राजस्व निरीक्षक ब्रिजेश शर्मा की टीम को मौका मुआयना कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया। जांच टीम ने मौका मुआयना किया जिसमें नीलामी के लिये प्रस्तावित भूमि पर सड़क निर्मित होना पाया। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद नजूल अधिकारी ने सड़क की नीलामी को निरस्त कर दिया, वार्ड़वासियों ने खरसिया एसड़ीएम के द्वारा नियम विरूद्व किये जा रहे सड़क की नीलामी को निरस्त किये जाने पर क्षेत्रीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा तथा पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल (विक्कल) का आभार व्यक्त करते हुये उन्हे धन्यवाद प्रेषित किया है।