नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर की कोरोना से मौत….

धमतरी। कोरोना संक्रमण से डॉ. आर एस ठाकुर की मौत हो गई है। बता दें कि ओजस्वी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. आर एस ठाकुर का उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कुछ दिनों पूर्व वह कोरोना की चपेट में आ गए थे और अन्य बीमारियों के कारण गुरूवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वे स्वास्थ्य विभाग में भानुप्रतापपुर, कांकेर और धमतरी में भी सेवा दे चुके हैं। उनके निधन से जिले में शोक की लहर है।